मिथिला हिन्दी न्यूज :-बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के मुरलीटोल गाँव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाए तथा आपस में एक दूसरे को मुँह मीठा भी किए। कार्यकर्ताओ ने मिठाई भी बांटी। कार्यक्रम की अगुवाई सुजीत कुमार राय, निशांत कुमार पोद्दार, शुभम वत्स ने की । भाजपा जिला सदस्य प्रभाकर राय ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया।
जम्मू कश्मीर में लगे धारा 370 को खत्म किया गया तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी को हमलोग याद किए इसी उपलक्ष्य हमलोग मिठाई बांटे। बाबर के दौर में अयोध्या में राम मंदिर को तुड़वाकर मस्जिद का निर्माण कराया। पिछले पांच सदी से यह विवाद था, जिसने देश की राजनीतिक दशा और दिशा को बदल दिया है. आजादी के बाद से अबतक इस विवाद ने देश की राजनीति को प्रभावित किया है।
अयोध्या को लेकर देश भर में आंदोलन किए गए, कानूनी लड़ाई भी लड़ी गई और सुप्रीम कोर्ट के जरिए राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ तथा मंदिर के भूमि पूजन आयोजन किया गया है। उन्होंने जिला समेत पूरे देश भर में आज अपने अपने घर में पांच दिप जलाने के लिए लोगों से अपील किया। उन्होंने बताया कि आज के दिन हमारे पार्टी के कार्यकर्ता रौशन कुमार झा के जन्म दिवस भी है, जिसके कारण भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर उन्हें जन्मदिवस की बधाइयां दी। उन्होंने उनकी लंबी आयु की कामना की और कहा कि जिंदगी में हमेशा मेहनत कर आगे बढ़े।
इस मौके पर सुजीत कुमार राय रोशन कुमार राय निशांत कुमार पोद्दार नवीन कुमार शुभम वत्स रौशन कुमार झा दीपक कुमार सत्यम कुमार प्रदीप कुमार समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
Published by Amit Kumar