मिथिला हिन्दी न्यूज :-आमतौर पर बिहार की लड़कियां जहां भोजपुरी फिल्मों भोजपुरी एल्बम्स के पीछे पागल रहती हैं हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री से मिलाने जा रहे हैं जिनको बतौर अभिनेत्री पहली हिंदी फिल्म बॉलीवुड में एंट्री करने का मौका ही नहीं मिला है साथ ही साथ बॉलीवुड में कई ऑफर मिला है कि हम बात कर रहे हैं बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी की रहने वाली चिकित्सक दंपत्ति की पुत्री पलक सिंह चांदनी की। चिकित्सक श्री प्रमोद सिंह व श्रीमती किरण सिन्हा की पुत्री पलक की पढ़ाई बिहार में ही हुई है इन्होंने केमिस्ट्री ऑनर्स किया है। पलक बताती हैं कि मैं बचपन से ही डांस करना मिमिक्री करना व अभिनय का शौक था। माता पिता मेडिकल प्रोफेशन में भेजना चाहते थे इसी बीच अपने मित्र व प्रेरणा स्रोत सुमित सिंह के सहयोग से इन्होंने मॉडलिंग व अभिनय के क्षेत्र में पदार्पण किया इनकी पहली फिल्म है पिकनिक स्पॉट जिसमें ये लीड हीरोइन का काम कर रही हैं फिल्म के निर्देशक हैं आकाश योगी जो गुदरी के लाल जय मैया अंबे भवानी लाल चिंगारी बिहारी सरदार जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। पायल पंजाबी पॉप एल्बम में भी नजर आने वाली है। अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अपने प्रेरक सुमित सिंह को देने वाली पलक बताती हैं कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वे रुपहले पर्दे पर नजर आएंगी व पहला ही ब्रेक हिंदी फिल्म में मिलेगा अपनी फिल्म को लेकर वह आजकल काफी मेहनत भी कर रही है वे कहती हैं कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं कमी है तो बस उचित मार्गदर्शन व प्लेटफार्म की समय के साथ समाज की सोच बदली है संपन्न और अच्छे घरों की लड़कियां भी अपने मुकाम को हासिल करने के लिए आगे आ रही हैं वह कहती हैं कि अच्छे और बुरे लोग सभी जगह होते हैं यह आपकी सार्थक सोच पर निर्भर करता है कि आप किसे पसंद करते हैं रील और रियल लाइफ को अलग-अलग परिभाषाओं में परिभाषित करने वाली पलक कहती हैं वह सब कुछ अपने टैलेंट के दम पर हासिल करना चाहते हैं डायरी लिखने डांस करने संकटग्रस्त लोगों की सेवा करने का शौक रखने वाली यह अभिनेत्री खुद को भीड़ से अलग देखना चाहती हैं पलक कहती हैं कि रुपहले पर्दे पर खूबसूरत व बढिया कद-काठी का होना ही आपकी सफलता की गारंटी नहीं देता आपके अंदर टैलेंट भी होना चाहिए बेहद सुलझी हुई और मिलनसार स्वभाव की पलक की पसंदीदा अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और पसंदीदा अभिनेता इमरान हाशमी है पंजाबी गायको में मीका सिंह और नए स्टार के पसंदीदा कलाकार है डोली अरमानों की इनका पसंदीदा सीरियल है इस सीरियल की नायिका के चैलेंजिंग कैरेक्टर को अपने रियल लाइफ के अनुसार प्रति इनका ड्रीम है कि यह रुपहले पर्दे पर कुछ कठिन और चुनौतीपूर्ण अमका करें जिससे दर्शक उनके काम को याद रखें बिहार की बेटी होने के नाते उन्हें लगता है उनके ऊपर ढेर सारी जिम्मेदारियां हैं अपने अदम्य साहस और मेहनत के बल पर यह सफलता की बुलंदियों पर भी पहुंचना चाहती बातचीत के क्रम में पलक ने बताया कि अभी तो शुरुआत हुई है लेकिन पूरी तैयारी के साथ में इस क्षेत्र में आई है