मोरवा/संवाददाता
सोंगर पंचायत के पूर्व मुखिया माला देवी की सास व मिर्जापुर वासी समाजसेवी विनोद कुमार राय की मां लालपरी देवी(75) के असामयिक निधन पर विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं, जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों ने शोक संवेदना प्रकट किया है।संवेदना प्रकट करनेवालों में पैक्स अध्यक्ष महेश कुमार सिंह, रामपांडव राय, भाजपा नेता रामेश्वर राय, सरपंच गौड़ी राम, पूर्व पैक्स अध्यक्ष बैद्यनाथ प्रभाकर, जदयू वरिष्ठ नेता जयकृष्ण राय,वीआईपी जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, पूर्व पंसस वैजयंती देवी, राजद पंचायत अध्यक्ष रामानंद राय, सुरेश राय, उमाशंकर राम, अखिलेश राय, शत्रुधन शर्मा, भरत पासवान, समाजसेवी रामगुलेब सहनी, महेश राय, समेत दर्जनों लोग शामिल हैं।समाजसेवी की मां का निधन पैतृक आवास मिर्जापुर में शुक्रवार की रात में हो गई।वह विगत कुछ दिनों से बीमार चल रही थी।