आलोक वर्मा / अनुराधा भारती
नवादा : नवादा जिले के अंतर्गत मेसकौर प्रखंड अंतर्गत बिजुबिगहा एवं धनगांवा में शिविर लगा कर किया गया कोरोना जाँच। बताया जाता है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के निर्देशानुसार मेसकौर मेडिकल टीम के द्वारा हरिओम मेडिकल हॉल के क्लिनिक बिजुबिगहा एवं ठाकुरवाड़ी मंदिर धनगांवा में जाँच किया गया। मेडिकल टीम के द्वारा बताया गया कि बिजुबिगहा में कुल मिलाकर 75 कोरोना जांच एवं धनगांवा में 25 कोरोना जांच किया गया ।कुल मिलाकर 100 जांच किया गया जिसमें से कोई भी कोरोना संक्रमित नही मिला। प्रखंड विकास पदाधिकारी मो.एजाज आलम ने बताया कि हमलोग सोशल डिस्टेन्सिंग का पूरी तरह से पालन करवा रहे है। मास्क का भी हर जगह वितरण करवा रहे है।सघन मास्क चेकिंग अभियान भी चला रहे है ताकि सभी लोग मास्क का उपयोग करे । जिससे हमलोग कोरोना वायरस से बच सके और मोबाइल टीम के द्वारा हर जगह-जगह जाकर जांच करवा रहे है। मौके पर अंचलाधिकारी अलखनिरंजन प्रसाद यादव,अंकरी पांडेबीघा मुखिया पति भीम चौधरी ,सरपंच एवं प्रखंड अधिकारी मौजूद थे।