अपराध के खबरें

एंटी कोरोना टास्क फोर्स द्वारा रक्षा बंधन कार्यक्रम आयोजित



आलोक वर्मा /अनुराधा भारती
नवादा : नवादा जिले के अंतर्गत हिसुआ में भाई-बहन के प्यार के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर एंटी कोरोना टास्क फोर्स के हिसुआ प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमन के नेतृत्व में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर हिसुआ के दर्जनों महिलाओं ने बहन का फर्ज अदा करते हुए अपने परिजन से दूर रहकर हमारी सुरक्षा में तैनात हिसुआ थाना प्रभारी राजीव कुमार पटेल, सर्किल इंस्पेक्टर सूर्यमणि राम एवं  हिसुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. मृत्युंजय कुमार को हिसुआ नगर के बहनों के द्वारा रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन त्योहार कराया गया। जिसमें अमरेंद्र कुमार के द्वारा थाना प्रभारी को एवं अन्य एसआई समेत पदाधिकारियों को सैनिटाइजर एवं मास्क दिया गया। पदाधिकारियों एवं थाना प्रभारी को रक्षा सूत्र बांधने वाली बहनों को सैनिटाइजर मार्क्स एवं अन्य गिफ्ट दिया गया। मौके पर मौजूद अनूप कुमार समाजसेवी ,मनीष कुमार सचिव हिसुआ प्रखंड ,संजीत कुमार प्रवक्ता ,एंटी कोरोना टास्क फोर्स हिसुआ एवं अजीत कुमार, अमित कुमार समाज सेवी उपस्थित होकर हिसुआ की रक्षा के लिए प्रार्थना किया एवं प्रशासन के सभी सदस्यों  का सम्मान किया।
इस मौके पर तमाम बहनें सोनी कुमारी प्रज्ञा, मेधा कुमारी ,प्रियंका कुमारी, नीलम कुमारी ने अंचल निवर्क निरक्षन सूर्यमणि राम , थाना प्रभारी राजीव कुमार पटेल, एसआई सुभाष कुमार गुप्ता , एएसआई लक्ष्मण यादव, एसआई ललन कुमार एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार से आशीर्वाद लिया । पदाधिकारियों ने कहा हिसुआ में बहनों द्वारा राखी बांधकर मुझे अपनापन का महसूस कराया ।मुझे अहसास हुआ कि हम अपने परिवारों से दूर नहीं बल्कि परिवारों के बीच हैं ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live