मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है राज्यसभा सांसद अमर सिंह का सिंगापुर में निधन हो गया है. अमर सिंह पिछले कई महीने से सिंगापुर के एक अस्पताल में भर्ती थे. जनकारी के अनुसार कुछ ही दिन पहे उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. 27 जनवरी 1956 को जन्मे अमर सिंह उत्तर प्रदेश के बड़े नेताओं में शुमार रहे हैं. मुलायम सिंह के दौर में समाजवादी पार्टी से उनका गहरा नाता रहा है. इस दरम्यान वो फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के परिवार के भी बेहद करीबी रही. समाजवादी पार्टी से ही वो राज्यसभा सांसद रहे हैं. लेकिन 6 जनवरी 2010 को उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद 2 फरवरी को उन्हें पार्टी से भी हटा दिया गया. 2011 में एक मामले में कुछ दिन जेल में रहने के बाद अमर सिंह ने एक्टिव पॉलीटिक्स से संन्यास ले लिया. ये कहते हुए कि वो अब अपने परिवार को समय देना चाहते हैं.