मोरवा/संवाददाता
मोरवा प्रखंड केप्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आदर्श कुमार एवं प्रबंधक डॉ फजले रब के अनुसार मोरवा में हुई जांच के दौरान आज एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया। मोरवा पीएचसी एवं निकसपुर चंदौली स्वास्थ्य केंद्र, दोनों जगहों में कुल एक सौ पच्चीस लोगों की जांच की गई। इसमें केवल एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है।
Published by Amit Kumar