मिथिला हिन्दी न्यूज :-एल्कीन ने बिहार की दवा व्यवसाय के क्षेत्र में पूरी तैयारी के साथ पदार्पण किया है आज कंपनी से जुड़े वरीय पदाधिकारियों की मीटिंग में कंपनी के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार सिंह बबलू ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया दो दिवसीय प्रशिक्षण में व्यवसाय से संबंधित तकनीकी विषयों की जानकारी दी गई. इस अवसर पर एल्कीन के सिनियर एसोसिएट विनोद कुमार सिंह समेत कई गणमान्य जन उपस्थित थे कंपनी से जुड़े सीनियर एक्जक्यूटिव को संबोधित करते हुए भूषण कुमार सिंह बबलू ने कहा कि दवा व्यवसाय के क्षेत्र में कठिन चुनौतियां हैं तथा हम सिर्फ और सिर्फ पैसा कमाने के उद्देश्य से बाजार में नहीं आए हैं हम बिहार के लोगों की सेवा करने के लिए आए हम सस्ते दर पर जीवन रक्षक दवाएं लोगों को उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना व बाढ़ के दौरान सामाजिक दायित्वों के तहत उनकी कंपनी जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन और दवाएं भी उपलब्ध करवा रही है. बिहार के 38 जिले में उनकी दवा कंपनी पदार्पण करने जा रही है. बिहार के युवाओं को इस कंपनी में रोजगार भी उपलब्ध कराना उनका मुख्य मकसद है.