ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को सील कराया !
मोरवा प्रखंड क्षेत्र में लगातार दो दिनों में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से एक बार फिर से लोगों मे हड़कंप मच गया है। शुरुआती दौर में 20 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अचानक मोरवा प्रखंड में कोरोना मरीजों की संख्या नगण्य हो गई थी। इसके फलस्वरूप सभी लोग निश्चिंत हो चुके थे। जिला प्रशासन द्वारा सभी पीएचसी में एंटीजन कोविड जांच शुरू किए जाने से लगातार दो दिनों में पांच कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मोरवा प्रखंड के लोगों में फिर से एक बार दहशत का माहौल छा गया है। जिस पंचायत में एक ही परिवार की एक महिला और एक सात वर्षीय बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई है , उस पंचायत के लोगों ने पूरे परिवार को सील कर दिया है। घरों में उपलब्ध सामग्री को ही उपयोग करने तथा बाहर निकलने पर रोक लगाया गया है, ताकि अन्य लोग संक्रमित नहीं हो सकें। ग्रामीणों के अनुसार इस परिवार में कुछ दिन पूर्व कल्याणपुर प्रखंड से एक कोरोना पॉजिटिव रिश्तेदार पहुंचा था। तभी से ग्रामीणों द्वारा इस परिवार पर जांच कराने का दबाव बढ़ाया जा रहा था। मोरवा पीएचसी में जांच के बाद एक ही परिवार से एक बच्ची एवं एक महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण संपूर्ण पंचायत क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है
Published by Amit Kumar