मिथिला हिन्दी न्यूज :-सीतामढ़ी जिला में आने वाले सुरसंड विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों चुनावी खुमार कुछ ज्यादा ही चढ़ा हुआ है. निवर्तमान राजद विधायक सैयद अबु दोजाना, पूर्व मुखिया इसररूल हक पप्पू इनके अलावा पूर्व विधान पार्षद वैद्यनाथ प्रसाद के भी नाम की चर्चा हैै राजद से जबकि पूर्व मंत्री शाहिद अली खान की बेटी भी डॉक्टर इकरा अली भी मैदान में उतर चुकी है पूर्व जनकपुर रोड नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज यादव भी सुरसंड से ताल ठोक सकतें है.महागंठबंधन के तीनों प्रमुख घटक दलों के स्थानीय नेताओं में टिकट को लेकर घमसान के आसार हैं. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला इस सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। भाजपा के नेता सांसद प्रतिनिधि शिवा चन्द्र मिश्रा क्षेत्र में सक्रिय हैं उनके लिए कई बाड़े नेता से बात चल रही है पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मनिष गुप्ता भी भाजपा से टिकट का दावेदार है वहीं जदयू के तरफ से जदयू के पूर्व सांसद नवल किशोर राय अपनी पत्नी रामदुलारी देवी या पुत्र गुंजेश कुमार के लिए कोशिश कर सकते हैं. वहीं पूर्व विधायक के जंयनदन यादव भी टिकट के प्रबल दावेदार हैं. भाजपा नेता ब्रजेश कुमार जलान ने कोरोना काल में गांव-गांव में राहत वितरण का कार्यक्रम किया है इनका मैनेजमेंट सब पर भारी है. किसान पार्टी के डाक्टर महेश भी क्षेत्र में सक्रिय है राजद के सैयद अबु दोजाना यहां के निवर्तमान विधायक हैं। कयासों की बजार गर्म है विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रत्याशी अमित चौधरी उर्फ माधव भी मैदान पर डटे हुए हैं और वो हर जगह पब्लिकली इस बात को बोल रहे हैं की एनडीए से आ रहा हूँ। तो कई नाम भी सक्रिय हैं और राजनीति पंडित तो चौक चौराहे पर आ नहीं रहे हैं क्योंकि कोरोना वायरस के कारण तो फेसबुक पंडित जरुर सक्रिय हो गए हैं।