मिथिला हिन्दी न्यूज पटना। बिहार में बन रहे इस बस स्टैंड में एक सौ से 200 बसें, सूचना केंद्र, फ्री वाईफाई जोन, पेयजल जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। आगमन भवन जी प्लस फोर 16167 वर्गमीटर में बनेगा, प्रस्थान भवन जी प्लस फोर 17526 वर्ग मीटर में बनेगा, व्यवसायिक भवन जी प्लस आठ 2335.90 वर्ग मीटर में बनेगा वही लिंक ब्लॉक जी प्लस छह 3700.50 वर्ग मीटर में बनेगा, वर्कशॉप जी प्लस टू 1734.3 वर्ग मीटर में बनेगा, एवं साथ-साथ फ्यूल फिलिंग स्टेशन भी 100 वर्ग मीटर में बनाया जाएगा।पटना-गया रोड पर निर्माणाधीन राज्य के पहले अंतरराज्जीय बस टर्मिनल के काम को अगस्त तक पूरा कर लिया जायेगा़ लॉकडाउन के कारण बंद धीमे पड़े निर्माण को अब तेजी से पूरा कर अगस्त तक फाइन करने की कोशिश हो रही है़ नगर विकास व आवास विभाग के निर्देशन पर बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड की ओर से इस प्रोजेक्ट को किया जा रहा है़।राज्य का पहला आइएसबीटी बहुमंजिला भवन होगा़. राज्य के लोगों को राज्य के अलावा आसपास के राज्यों में जाने के लिए बस की सुविधा मिलेगी़ कॉमर्सियल मार्केट, सीनेमा हाल, बाजार, रेलवे स्टेशन की तरह रुकने की व्यवस्था आदि होगी़ आइएसबीटी भविष्य में पटना मेट्रो से भी जुड़ जायेगा़ इससे लोगों को आने-जाने की असुविधा नहीं होगी।