गोपाल कुमार
मिथिला हिन्दी न्यूज मधुबनी : - जिले के खुटौना थाना क्षेत्र के हनुमाननगर - छारापट्टी गांव में एक निर्दई पति ने अपने है पत्नी की गला दबाकर हत्या कर देने कि खबर मिली है। पुलिस से शुत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय मृतिका कविता देवी से उनके पति राजेश साह ने शादी के बाद लगातार 2 लाख रुपए तथा सोने का जेवरात समेत अन्य सामानों के दबाव बनाते आ रहा था। बता दे मृतिका का मायके लदनिया थाना क्षेत्र के सिपहीगिरी गांव में है। मृतिका भी अपने पति के दबाव के कारण अपने मौके के लोगो से इन बातो की जानकारी देती आ रही थी। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 3: 15 बजे सोये अवस्था में उनके निर्दय पति गला दबाकर हत्या कर दी। मृतिका की मां बेचनी देवी के आवेदन के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने मौके पर ही उनके पति राजेश साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।