मिथिला हिन्दी न्यूज :-मधवापुर प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत अंतर्गत पकड़शाम गांव में भाकपा( माले) कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन ,बाढ़ प्रभावित मधुबनी जिला सहित पूरे उत्तर पूर्व बिहार को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित कर तत्काल प्रभाव से राहत कार्यक्रम चलाने की मांग पर आधारित था।
पुतला दहन कार्यक्रम में मधवापुर प्रखंड माले सचिव कामेश्वर राम,अशेशर पासवान,राम प्रसाद सदाय,होरिल सदाय,जय शंकर सदाय, दिनेश सदाय,बिपत्ती देवी, मालती देवी, संगीत देवी सहित लगभग एक सौ माले कामरेडों ने भाग लिया। प्रखंड माले सचिव कामेश्वर राम ने निम्नलिखित मांगों को रखा।
#मांगें#
1. उत्तरी और पूर्वी बिहार के सभी जिलों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करो!
2. कोरोना लॉक डाउन से तबाह मज़दूर-किसानों के ऊपर आयी दूसरी बड़ी तबाही को देखते हुए सभी बाढ़ प्रभावित परिवारों को 25-25 हज़ार रुपये की सहायता राशि तत्काल दो!
3. पानी से घिरे गांव-टोलों और ऊंची जगहों पर शरण लिए परिवारों के लिये ड्राई फ़ूड पैकेट्स और पानी की व्यवस्था जरिए! मवेशियों के लिये पर्याप्त चारे की व्यवस्था हो!
4. नाव पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हो तथा चलंत मेडिकल सेन्टर ज़िला परिषद क्षेत्र के स्तर पर हो!
5. सभी किसानों और बटाईदारों को 20 हज़ार रुपये प्रति एकड़ फसल क्षति मुआबजा दो!
6. सभी खेत मज़दूरों, ग्रामीण मज़दूरों और प्रवासी मज़दूरों को मासिक 7500 रुपये का बेरोजगारी भत्ता दो!
7. बाढ़ की लगातार तबाही झेल रहे उत्तर - पूर्वी बिहार के दलित-गरीबों के लिये दो मंजिला पक्का मकान देने की योजना दिल्ली-पटना की सरकार बनाये!
बाढ़-सूखा से मुक्ति के लिये मुकम्मल योजना बनाओ!
8. बाढ़ राहत के सुचारू अभियान चलाने को लेकर तत्काल सर्वदलीय बैठक बुलाओ !