कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए लिखा पत्र !
मोरवा/समस्तीपुर/संवाददाता।
मोरवा प्रखंड मुख्यालय पीएचसी में चल रहे हैं कोरोना एंटीजन के जांच के दौरान दो दिनों में लगातार पांच कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आदर्श कुमार ने कोरोना पदाधिकारी को पत्र भेजकर मोरवा प्रखंड के तीन पंचायतों में तीन महिला एवं एक पुरुष के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी देते हुए , उक्त पंचायतों को कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए पत्र लिखा है। ताकि उन पंचायतों के आम जनों को कोरोना संक्रमण बढ़ने से बचाया जा सके। सी ओ सह कोरोना पदाधिकारी भोगेंद्र प्रसाद यादव के अनुसार इस संबंध में जिला प्रशासन से मार्गदर्शन मांगा जा रहा है। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार उन पंचायतों को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा।
Published by Amit Kumar