आलोक वर्मा / अनुराधा भारती
नवादा : राजद कार्यालय नवादा में राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ की बैठक की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय जनता दल महिला अध्यक्ष रेनू सिंह ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रेनू सिंह ने कहा डबल इंजन की सरकार में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है ।साथ ही साथ महिलाओं की सुरक्षित नहीं है। इन सब मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की काम करेंगे साथ ही साथ आज जिला अध्यक्ष रेनू सिंह ने जिला कमेटी का भी विस्तार किया । जिसमें संजू देवी को
जिला उपाध्यक्ष ,शबनम प्रवीण को जिला महासचिव, कंचन देवी को जिला महामंत्री देवी कुमारी को जिला सचिव ,रोहित कुमार को जिला मीडिया प्रभारी एवं इस बैठक में उपस्थित महिला प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव शशि कुमारी ,जिला महिला प्रवक्ता किरण देवी को बनाया गया । इस बैठक में उपस्थित तमाम महिला कार्यकर्ता नेता एवं जिला राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव शशि भूषण शर्मा एवं जिला उपाध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह उपस्थित थे। उन्होंने संबोधन करते हुए कहा बिहार सरकार सारे मुद्दों पर फेल है, न तो महिलाओं की सुरक्षा सरकार नहीं पा रही है। इन्हीं सब लेकर लेकर सरकार को आगे काम करें।