बादल राज
जाले,दरभंगा (मिथिला हिंदी न्यूज 1 अगस्त 20)
विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल के अध्यक्ष ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के जाले प्रखण्ड के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्र जाले पश्चिमी एवं अन्य जगहों पर जाकर मुआयना किया तथा बाढ़ ग्रसित पीड़ित लोगो से मिला जिसमे लोगो ने बताया कि एक तो कोरोना जैसी महामारी के कारण घर से बाहर नही निकल पा रहे जबकि दूसरी आफत बिहार में आने वाली हर साल बाढ़ । बाढ़ पीड़ित ने कहा कि बाढ़ के कारण हम किसानों की फसल बर्बाद तो हो गई साथ मे भूख मरी जैसी हालातो का सामना करना पड़ रहा है और इस विषम परिस्थितियों में भी हमे सरकार के द्वारा कोई राहत पैकेज की व्यवस्था नही किया गया वही बजरंग दल जाले ने लोगो को श्वासनशन दिए कि हर संभव मदद पहुंचाने का जाले प्रखंड के लोगो के बीच पहुचाया जाएगा ।मौके पर जाले प्रखंड के बजरंग दल महामंत्री रंजीत झा जी भी मौजूद थे प्रेस वार्ता में बताया की भारी बारिश और बाढ़ के कारण धान का फसल नष्ट हो चुका है मवेशियों का चारा भी नहीं मिल पा रहा है।
वही इसमें रंजीत झा विश्व हिन्दू परिषद् जाले प्रखंड महामंत्री । विकाश झा मीडिया प्रभारी, केडी जी , रौशन झा , नंद किशोर , राजकुमार ,आशीष कुमार बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर जायजा लिया ।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जाले के अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ किया बाढ़ ग्रसित इलाको का
0
أغسطس 01, 2020