आलोक वर्मा / अनुराधा भारती
नवादा : नवादा जिले के नरहट प्रखण्ड के जमुआरा पंचायत अंतर्गत सिंदुआरी गांव में रविवार दिन में प्रेम-प्रसंग में फटकार मिलने पर मानसिक तनाव में आकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । मृतक प्रेमन राजवंशी के 18 वर्षीय पुत्र मन्टुस कुमार था जो घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। बताया जाता है कि शनिवार शाम को युवक का एक लड़की से प्रेमप्रसंग का मामला उजागर हुआ था। जिसके चलते युवक को सामाजिक स्तर पर फटकार लगाई गई थी। रविवार सुबह घर के सभी सदस्य धान की रोपनी करने चले गए थे। इस दौरान घर में अकेला युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। घर के लोग करीब 11बजे दिन में घर आये तो रूम का दरबाजा बन्द था। खिड़की से देखा तो युवक पंखा से झूल रहा था। मृतक के मां ने रोते हुए प्रेम प्रसंग में लड़की के परिजनों पर युवक को अकेला पाकर हत्या का आरोप लगा रही थी। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है वहीं लड़की पक्ष वालों से तनाव भी बना हुआ है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष नवींन कुमार सिन्हा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्मार्टम के बाद ही हत्या है या आत्महत्या इसकी पुष्टि होगी। परिजनों के तरफ से भी अभी तक कोई आवेदन नही दिया गया है। आवेदन दिए जाने पर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।