आलोक वर्मा / अनुराधा भारती
नवादा : जिले में शुक्रवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला जिसमें एक युवक की जान चली गयी वहीं एक गंभीर रुप से घायल है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के मायाबिघा के पास की है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक और बाइक में सीधी टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गये। वहीं ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घायल दोनो व्यक्तियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई। लेकिन उनमें एक अरुण चौधरी नामक व्यक्ति की रास्ते में ही मौत हो गई। दूसरे व्यक्ति राजेश कुमार का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घायल राजेश ने बताया कि दोनो बीघा गांव के रहने वाले है। वे बाइक से वारिसलीगंज जा रहे थे। रास्ते में एक ट्रक धक्का मार कर भाग गया।