अपराध के खबरें

कटिहार जिले के बारसोई अंचल में पदस्थापित अंचलाधिकारी संजय कुमार सिंह स्थानांतरण के बाद समारोह आयोजन किया गया

 कटिहार से जगन्नाथ दास की रिपोर्ट 

मिथिला हिन्दी न्यूज :-अंचल पदाधिकारी संजय कुमार सिंह को भावपूर्ण विदाई दी गई वही नए अंचलाधिकारी अमर कुमार राय का भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने श्री सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि बहुत ही सुलझे हुए व्यक्ति है लोगों की समस्या को सुनकर तुरंत उनकी समस्याओं के समाधान करते है एवं सुलझा भी देते हैं हमेशा लोगों के जनहित के कार्यों में लगे रहने और डीएम के निर्देशों का पालन करते हुए कार्यालय के भी काम को बखूबी अंजाम देते रहे हैं बाढ़ के समय में लोगों के दुख दर्द को समझते हुए क्षेत्र में जाकर बाढ़ में डूब रहे बाढ़ पीड़ितों की मदद करने को लेकर श्री सिंह की बारसोई प्रखंड के साथ-साथ पूरे अनुमंडल में प्रशंसा हुई थी साथ ही पुराने जमीनी विवाद को जनता दरबार के माध्यम से भी उन्होंने सुझाया है जेडीयू नेता का सांसद सलाहकार कमल गोस्वामी ने भी उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की वही नवनियुक्त सीओ अमर कुमार का भी प्रतिनिधियों बुद्धिजीवियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया जनता को काफी उम्मीद है किस क्षेत्र में न्याय के साथ विकास होगा इस अवसर पर बीडीओ  राजा राम पंडित संबोधित करते हुए कहा नए अंचलाधिकारी हम लोगों के साथ मिलजुल कर जनहित के कार्य करें प्रयास करेंगे ऐसी हमें उम्मीद है अवसर पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मोहम्मद जिन्ना  सांसद सलाहकार जेडीयू नेता अमल गोस्वामी जेडीयू नेता काशी गोस्वामी संजय सा ह समाजसेवी शापत्रकार विजय भारती अप्पर एसडीओ श्याम किशोर प्रसाद प्रखंड नाजिर जितेंद्र कुमार सिंह सीआई सादिक अहमद समाजसेवी राकेश पदवानी सोमू गोस्वामी विनोद भारती बब्ब न गोस्वामी बलथर पंचायत का मुखिया राजेंद्र ठाकुर जदयू के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार साह मीडिया सेल के संयोजक रोशन अग्रवाल  पंसस मसूद इकवाल मुखिया  मोहम्मद कलाम, मोहम्मद हाजिक हसन  अंसारी हरेराम सिंह इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे  ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live