आलोक वर्मा/ अनुराधा भारती
नवादा : हिसुआ नगर पंचायत के वार्ड 5 में शुक्रवार की दोपहर विद्युत स्पर्शाघात से एक युवक की मौत हो गयी। बताया जाता है कि युवक की मौत चापाकल में लगे अर्थिन्ग तार के चपेट में आने से हो गया ।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम धर्मेंद्र कुमार वार्ड 5निवासी स्वर्गीय वासुदेव विश्वकर्मा था । घर में ठंडा तार चापाकल से लिया गया था ,जो टूटकर अलग हो गया था। धर्मेंद्र खाना खाने के बाद चापाकल से पानी पीने गया था तभी बिजली का ठंडा तार के चपेट में आ गया । जिससे युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गया । हालांकि स्थानीय लोगों ने आनन-फानन उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जिसे चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया । घटना के बाद परिजनों का रो- रोककर बुरा हाल है । बताया जाता है कि 5 वर्ष पूर्व ही युवक की शादी हुआ था । उन्हें एक पुत्री भी है । पत्नी घटना के बाद बदहवास है ।