अपराध के खबरें

बिदाई समारोह आयोजित कर डीएसपी को दी गई विदाई

पप्पू कुमार पूर्वे 

मिथिला हिन्दी न्यूज :-जयनगर के अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। लोगों ने डीएसपी सुमित कुमार की कार्यो की जमकर सराहना की।टीपीसी भवन में डीएसपी सुमित कुमार की विदाई समारोह आयोजित की गई। आयोजित विदाई समारोह में प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता,सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य लोग शामिल हुए। इस विदाई समारोह में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को पाग, दुपट्टा, माला,अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी दल के नेताओं ने डीएसपी के कामों की जमकर सराहना की। वहीं उपस्थित अधिकारियों ने भी डीएसपी सुमित कुमार को कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी बताया। इस दौरान लोगों ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण और पदस्थापन की प्रक्रिया चलता रहता है। लेकिन एक अच्छे पदाधिकारी का स्थानांतरण के काम को भुलाया नहीं जा सकता है। अपने संबोधन में डीएसपी सुमित कुमार ने कहा कि जयनगर अनुमण्डल से हमारा बहुत ही पुराना लगाव रहा है।डीएसपी के पद पर मेरा लगभग तीन वर्षों का कार्यकाल रहा है। यहां के लोगों के सहयोग से ही कई सारे कार्य पूर्ण किए गए। उन्होंने खुले तौर पर कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि कभी किसी के दबाव में काम नहीं किया। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके स्थानांतरण के बाद भी जयनगर अनुमंडल के लोग हमेशा याद रहेंगे।
इस कार्यक्रम सीओ संतोष कुमार,ईओ अमित कुमार ,जयनगर थाना अध्यक्ष राज किशोर ,अपर थाना अध्यक्ष एस एन सारंग सहित कई लोग उपस्थित थें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live