मोरवा/संवाददाता।
आईआईटी के राष्ट्रीय स्तर के प्रवेश परीक्षा में विरानवे वां रैंक लाकर विपुल कुमार ने संपूर्ण मोरवा प्रखंड को गौरवान्वित कर दिया है। प्रखंड के सोहर पंचायत वार्ड संख्या 9 निवासी , एक सामान्य किसान के पुत्र विपुल कुमार ने राष्ट्रीय स्तर के इस प्रवेश परीक्षा में उच्चतम अंकों के साथ संपूर्ण क्षेत्र का मान बढ़ाया है। विपुल ने मैट्रिक के परीक्षा स्थानीय वेदव्यास भूतनाथ विद्यालय से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण का प्राप्त की थी। तो स्थानीय इंदिरा गांधी रामजी राय महाविद्यालय से प्रथम श्रेणी में इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की। आईआईटी के राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा में विपुल कुमार ने अस्पताल प्रबंधन विषय लेकर, बिहार सहित संपूर्ण देश के विभिन्न राज्यों में घटती स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करना अपने जीवन का लक्ष्य बतलाता है। विपुल कुमार की इस सफलता पर मोरवा विधायक विद्यासागर सिंह निषाद, पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह निषाद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शर्वेन्दु कुमार, छात्र जदयू प्रखंड अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गांधी अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अवुलेश, नवीन कुमार सिंह, मुखिया धर्मेंद्र राम आदि ने बधाई दी है।
Published by Amit Kumar