अपराध के खबरें

नून नदी की तेज धार में डूबने से दो चरवाहों को बचाया


मोरवा/संवाददाता

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई। यह उक्ति चरितार्थ हो गई आज मोरवा प्रखंड के नून नदी घाट पर मोरवा प्रखंड के लरुआ पंचायत जदयू अध्यक्ष ने बुधवार को नून नदी की तेज धार में डूबने से दो चरवाहों को बचाया। नून नदी की तेज धार में एक नाव को तेजी से बहते हुए देखकर नदी के बगल में अपनी माल मवेशी चरा रहे दो चरवाहों ने नदी की तेज धार में कूदकर नाव को पकड़ने का प्रयास किया। नाव को पकड़ना तो दूर रहा, तैराक दोनों चरवाहे खुद तेज धार की चपेट में आकर डूबने उतराने लगे। इसी समय पंचायत अध्यक्ष केदारनाथ जहां अपनी मोटरसाइकिल से वहां से गुजर रहे थे। जब दोनों टेराकों को चिल्लाते हुए देखा तो आसपास के अपने जदयू कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों को जोर-जोर से चिल्लाकर बुला लिया और नदी की तेज धार में अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए कूदकर दोनों चरवाहों को बचा लिया। जदयू प्रखंड अध्यक्ष शर्वेन्दु कुमार शरण ने मौके पर पहुंचकर पंचायत अध्यक्ष को कार्यकर्ताओं की ओर से बधाई दी। इसे ही कहते हैं, जाको राखे साइयां , मार सके ना कोय। बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय। जदयू पंचायत अध्यक्ष के बहादुरी की संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र में चर्चा हो रही है
Published by Amit Kumar

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live