नून नदी के तटबंध में हो रहे रिसाब से सैकड़ों एकड़ में फैला बाढ़ का पानी
नून नदी की बाढ़ का पानी चक पहार पंचायत के वार्ड संख्या 14 में तटबंध से रिसाब शुरू होने के कारण सैकड़ों एकड़ फसल डूब गई है। नून नदी में निरंतर बढ़ रहे जलस्तर से बाढ़ की संभावना उत्पन्न हो गई है। वहीं चकपहार पंचायत के वार्ड संख्या 14 में नून नदी में आई बाढ़ के कारण तटबंध से मंगलवार की सुबह से ही रिसाव होने से लोगों में बाढ़ की संभावना से दहशत व्याप्त हो गया है। यदि अति शीघ्र हो रहे रिसाब को नहीं रोका गया तो लोगों को घर छोड़कर जाना पड़ेगा। इसकी आशंका से ही स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मची हुई है। भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य आईटी सेल के दीपक कुमार देव , छात्र राजद के रोशन कुमार यादव एवं गोपाल राय आदि ने इसका निरीक्षण करते हुए प्रखंड एवं जिला प्रशासन से अतिशीघ्र रिसाब बंद कराने की मांग की है। ताकि लोगों को विस्थापित होने से बचाया जा सके।
Published by Amit Kumar