मिथिला हिन्दी न्यूज मशरख :- बनियापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चांद बड़वा गांव निवासी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी व समाजसेवी तारा सिंह इलाके के बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता के लिए आगे आए है. उनके तरफ से इलाके के बाढ़ प्रभावित बहरौली चांद बड़वा बड़वा घाट,बलुआ बारोपुर अरना छपिया सपाही पद्मौल कुदरिया इलाके में लोगों को खाने-पीने की वस्तुएं और दवाएं उपलब्ध कराई जा रही है. तारा सिंह पवार ट्रैवल के मालिक है जो मसरख से जयपुर व दिल्ली तक सीधी बस सेवा उपलब्ध करवाते हैं उन्होंने बाढ़ के संकट के बीच क्षेत्र के लोगों को निशुल्क आने-जाने की सुविधा भी अपने ट्रैवल के माध्यम से उपलब्ध कराई है. तारा सिंह ने बताया कि बाढ़ की स्थिति काफी भयावह है जिला प्रशासन के द्वारा जो सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं गई है वह तक लोगों तक नहीं पहुंच पाई हैं बाढ़ राहत के नाम पर जो भी सहायता आ रही है उसमें काफी व्यापक पैमाने पर लूट मची हुई है इलाके में जिला प्रशासन द्वारा लोगों के आवागमन के लिए जो नाव उपलब्ध कराई गई है उस पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है तथा उससे मटरगश्ती कर रहे हैं जरूरतमंद लोगों तक खाना और दवाई नहीं पहुंच पा रही है इसी कारण इन्होंने अपने स्तर से लोगों की सहायता प्रारंभ की है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी समस्या लोगों के सामने भोजन और पशुओं के चारे की है फसल पूरी तरह से डूब चुकी है प्रखंड मुख्यालय से इन इलाकों का संपर्क पूरी तरह से कट चुका है 50 हजार की आबादी पर दो से तीन नावे ही उपलब्ध कराई गई है जिस पर भी कुछ दबंग किस्म के लोगों ने कब्जा जमा लिया है. उन्होंने बताया कि उनकी टीम पूरी तत्परता के साथ जहां तक संभव होगा लोगों को खाने पीने की वस्तुएं दवाएं उपलब्ध कराएगी इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है