मिथिला हिन्दी न्यूज बछवाड़ा :- थाना क्षेत्र के बछवाड़ा-कादराबाद पथ पर शनिवार की शाम दो बाइक की टक्कर में पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। वही दोनो बाइक के चालक समेत सवार बुरी तरह से घायल हो गया। स्थानीय लोगो की मदद से चारो घायलो को बछवाड़ा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान डॉ ने एक पांच वर्षीय बच्चे को मृत घोषित करते हुए तीनो घायलो को बेहतर ईलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि बछवाड़ा से कादराबाद की ओर तेजी से जा रही ग्लेमर बाइक को कादराबाद से बछवाड़ा की ओर जा रही पैशन प्रो ने कादराबाद चिमनी व गैस एजेंसी के समीप जबर्दस्त टक्कर हो गई, टक्कर में दोनो बाइक के परखच्चे उड़ गये। वही दोनो बाइक चालक समेत सवार बुरी तरह से घायल हो गया। घायल को ईलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया मृतक की पहचान मंसूरचक थाना क्षेत्र के आलमचक निवासी मो. आरजू का पांच वर्षीय पुत्र मो. अब्बान के रुप में की गयी है। वही घायल की पहचान मिर्जापुर निवासी 40 वर्षीय सिराज उद्दीन व गोपालपुर निवासी 20 वर्षीय रूपेश कुमार सहनी व 12 वर्षीय उमेश सहनी के रुप में की गयी है। घटना की सूचना पर बछवाड़ा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पाताल भेज दिया। वही दुर्घटना ग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में कर लिया।
Published by Amit Kumar