मिथिला हिन्दी न्यूज मधुबनी : - बुधवार को अयोध्या में प्रभु श्री राम जन्म भूमि की पुजन को लेकर बजार में उत्साह का माहौल रहा। लोग अपने अपने घरों मे टीवी तथा मोबाइल पर लाइव कास्टिंग देखने में मशहूर थे। बाजार के वासुदेव स्थान में नवाह यज्ञ समिति के सदस्यों ने प्रभु श्री राम की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर तथा जय श्री राम के उदघोसन से गुंजायमान बाजार के चारो दिशा में खुशी का माहौल था। वर्षों बाद सपनों का सकार रूप देख लोगो ने जगह जगह भजन कीर्तन का भी आयोजन किया तथा शाम पांच बजे 1100 दीप प्र ज्वलित कर खुशी मनाने का संकल्प लिया।