अपराध के खबरें

उजियारपुर व दलसिंहसराय के राजद कार्यकर्ताओं ने आलोक कुमार मेहता को पुनः उम्मीदवार बनाने की शीर्ष नेतृत्व से की माँग

तुफैल अहमद (दलसिंहसराय/समस्तीपुर)


हमारे सर्वमान्य लोकप्रिय नेता,
उजियारपुर मांगे सिर्फ आलोक मेहता

मिथिला हिन्दी न्यूज़ (दलसिंहसराय/समस्तीपुर) - समस्तीपुर जिला के उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय राजद कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक बैठक आयोजित किया। इस बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा खासतौर पर आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई। पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक नारा लगाते हुए कहा कि हमारे सर्वमान्य लोकप्रिय नेता, उजियारपुर माँगे सिर्फ आलोक मेहता दलसिंहसराय राजद कमिटी के प्रखंड प्रधान महासचिव महेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि राजद के प्रधान महासचिव व उजियारपुर के वर्तमान विधायक आलोक कुमार मेहता किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। बिहार सरकार के भूतपूर्व मंत्री, दिवंगत समाजवादी नेता स्व0 तुलसी दास मेहता जी के सुपुत्र श्री आलोक कुमार मेहता जी स्वभाव के मृदुभाषी एवं सर्व सुलभ होने के कारण सभी जातियों, समुदायों और धर्मों में बेहद लोकप्रिय हैं। आलोक मेहता को कर्पूरी जी की धरती समस्तीपुर से शुरू से ही गहरा लगाव रहा है, यही कारण है कि वैशाली के महुआ प्रखंड में जन्मस्थली होने के बावजूद इन्होंने अपना कर्मक्षेत्र कर्पूरी की धरती को चुना। 
युवा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके आलोक जी समस्तीपुर लोकसभा(वर्तमान उजियारपुर विधान सभा भी तब इसी लोकसभा क्षेत्र का अंग था) क्षेत्र का सांसद रह कर जिले के विकास में अपना अतुलनीय योगदान दे चुके हैं। साथ ही साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में उजियारपुर (दलसिंहसराय) के विधायक रहते हुए पूर्व के जितने भी जनप्रतिनिधि हुए इन क्षेत्रों के, उनमें बिना किसी तुलना के सबसे ज्यादा काम करने वाले विधायक आलोक कुमार मेहता ही हुए।
चाहे क्षेत्र में सड़कों का निर्माण हो या पुल पुलिये का, विद्यालय भवन का निर्माण हो या पुस्तकालय का, क्रीड़ा भवन का निर्माण हो या प्रेस क्लब का, इन्होंने अभूतपूर्व काम किया। इतना ही नहीं, इन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को भी बखूबी सदन में रखा।
दलसिंहसराय के एकमात्र कन्या विद्यालय गर्ल्स इंटर स्कूल के पुनरुद्धार के लिए सदन में मामला उठाकर राशि उपलब्ध करवाने की बात हो या दलसिंहसराय की जीवन रेखा बलान नदी को पुनर्जीवित करने के लिये सदन में चर्चा करना, यह खासियत इन्हें अन्य नेताओं से अलग करता है।
आलोक जी उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद के निर्विवाद इकलौते उम्मीदवार हैं। अन्य दलों में जहाँ उम्मीदवारी के लिए घमासान मचा हुआ है वहीं उजियारपुर-दलसिंहसराय के राजद नेताओं-कार्यकर्ताओं ने ही नहीं, आम मतदाताओं ने भी फिर से इनकी उम्मीदवारी को स्वीकार कर पुनः अपना जनप्रतिनिधि बनाने का मन बना लिया है।
हम राजद के शीर्ष नेतृत्व से मांग करते हैं कि फिर से उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से श्री आलोक कुमार मेहता जी को ही उम्मीदवार बनाए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live