पप्पू कुमार पूर्वे
मिथिला हिन्दी न्यूज :-मधुबनी जिले के जयनगर के मैन रोड इस्तिथ गुरुद्वारा भवन में आयोजित एक शोकसभा में जयनगर कैट ने दिवंगत मशहूर व्यवसायी सह समाजसेवी सरदार कृपाल सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
इस कार्यक्रम का संचालन कैट जयनगर के अध्यक्ष प्रीतम बैरोलिया ने किया।
बता दें कि स्वर्गीय सरदार कृपाल सिंह का असामयिक निधन कुछ दिन पूर्व में हो गया था।
इस शोक सभा में काफी संख्या में कैट जयनगर के व्यापारी लोग, स्थानीय अन्य कई व्यवसाई, एवं अन्य आमजन व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए और स्व० मंडल के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस मौके पर वक़्ताओ ने मृत आत्मा के शांति की कामना करते हुए उन्हें पुष्प अर्पित कर संवेदना व्यक्त की।
मौके पर अन्य कई वक्ताओं ने उन्हें मृदुभाषी, मिलनसार, उम्दा संगठनकर्ता और सफल व्यवसाई बताते हुए कहा कि वे सदैव सदैव स्मरण किए जाएंगे।
इस शोकसभा में सैकड़ों की संख्या में शहरवासी शामिल रहे।