अपराध के खबरें

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला पुपरी द्वारा आज रक्षा बंधन सह गुरु दक्षिणा कार्यक्रम किया गया


बादल राज

सीतामढ़ी, बिहार(हिंदी मिथिला न्यूज )पुपरी में आज 
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पुपरी नगर द्वारा स्थानीय बड़ी ठाकुरवाडी में रक्षाबंधन उत्सव उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया. उत्सव में उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए सह जिला कार्यवाह हृषिकेश कुमार चौधरी ने बताया कि रक्षाबंधन संघ द्वारा मनाये जाने वाले छः उत्सवों में एक महत्वपूर्ण उत्सव है. आदि काल से समाजिक समरसता का यह पर्व संपूर्ण भारत बर्ष में एक साथ सावन पूर्णिमा को मनाया जाता है. मूलतः इस त्योहार को बहनें अपने भाई के कलाईयों में राखी बांधकर अपने सम्मान की सुरक्षा की जिम्मेदारी का बोध करती है और इस उत्सव को भाई बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक के रूप में मनाया जाता है, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस पवित्र तिथि को भगवा ध्वज का पूजन कर भगवा ध्वज को रक्षा सूत्र बांध कर सनातन संस्कृति और भारत बर्ष की रक्षा और विकास के लिए जरूरत पड़ने पर स्वयं की प्रेरणा से तन मन धन न्यौछावर करने का संकल्प दुहराते हैं. वहीं स्वयंसेवक एक दूसरे के कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर एक दुसरे के सुख दुख में भागीदारी निर्वहन करने का विश्वास दिलाते हैं, अपने उद्बोधन में सह जिला कार्यवाह ने स्वयंसेवकों से 493 साल पूर्व विदेशी आक्रांताओं द्वारा कब्जा किए गए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मस्थल पर अगामी पांच अगस्त को मंदिर निर्माण के भूमी पूजन के उपलक्ष्य में दिपोत्सव के रूप में मनाने व समाज के सभी लोगों तक संदेश पहूंचाने के लिए जन संपर्क करने का आग्रह किया तथा वैश्विक महामारी के इस समय में सरकार द्वारा जारी आवश्यक दिशा निर्देशों के पालन करने का भी आग्रह किया। 
ध्वज पूजन व रक्षासूत्र बंधन के उपरांत प्रार्थना के साथ ही उत्सव का समापन किया गया। स्वयंसेवकों ने एक दुसरे को तिलक लगाते हुए रक्षासूत्र बांधा. उत्सव में मुख्य शिक्षक सोनू कुमार, नगर संघचालक मनोज गुप्ता, नगर कार्यवाह राज कुमार राजू, केदार प्रसाद, गणेश कुमार, प्रमोद शर्मा, सत्यव्रत जोशी, जगदीश दास, केशव कुमार सिंह, रणधीर कुमार, सुबोध ठाकुर समेत दर्जनों स्वयंसेवक उपस्थित हुए।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live