मिथिला हिन्दी न्यूज :- नोएडा के चौड़ा गाँव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाए तथा आपस में एक दूसरे को मुँह मीठा भी किए। कार्यकर्ताओ ने मिठाई भी बांटी। कार्यक्रम की अगुवाई गजराज भारद्वाज ने की । भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल गौड़ ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया।
जम्मू कश्मीर में लगे धारा 370 को खत्म किया गया तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी को हमलोग याद किए इसी उपलक्ष्य हमलोग मिठाई बांटे। बाबर के दौर में अयोध्या में राम मंदिर को तुड़वाकर मस्जिद का निर्माण कराया। पिछले पांच सदी से यह विवाद था, जिसने देश की राजनीतिक दशा और दिशा को बदल दिया है. आजादी के बाद से अबतक इस विवाद ने देश की राजनीति को प्रभावित किया है।
अयोध्या को लेकर देश भर में आंदोलन किए गए, कानूनी लड़ाई भी लड़ी गई और सुप्रीम कोर्ट के जरिए राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ तथा मंदिर के भूमि पूजन आयोजन किया गया है। उन्होंने जिला समेत पूरे देश भर में आज अपने अपने घर में पांच दिप जलाने के लिए लोगों से अपील किया।
इस मौके पर प्रवीण श्रीवास्तव, बीएन शर्मा, कपिल भरद्वाज, नीरज कुमार, विनोद भरद्वाज, नितिन भरद्वाज, अनू भरद्वाज समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।