अपराध के खबरें

कटिहार जिले के बारसोई में पुलिस ने निकला फ्लैग मार्च

कटिहार से जगन्नाथ दास की रिपोर्ट। 

मिथिला हिन्दी न्यूज बारसोई (कटिहार )-थाना अध्यक्ष रामविलास सिंह एवं अनुमंडल लोक निवारण शिकायत पदाधिकारी स दंडाधिकारी दिनेश राम ने संयुक्त अपील की शांति' एवं सद्भाव बनाए रखें मोहर्रम पर्व को लेकर अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए माहौल बिगाड़ने वाले और सामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रही ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई में थाना क्षेत्र के सभी चौकीदारों एवं पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं और उन्होंने कहा कि सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर स्वयं थाना अध्यक्ष ने कमान संभाल रखी थी विशेषकर बंगाल सीमावर्ती से होने के कारण विशेष अभियान चलाया गया मुहर्रम त्योहार को देखते हुए ताजिया एवं जुलूस नहीं निकालने की अपील एवं संदेश दिए गए उन्होंने कहा कि क्रोना महामारी को रोकथाम में सभी लोगों का सहयोग की जरूरत है लॉक डाउन का पालन करना सभी लोगों का कर्तव्य है इस महामारी से बचने के लिए सोशल दूरी का ख्याल रखना जरूरी है फ्लैग मार्च बारसोई थाना से ब्लॉक चौक होते हुए राज चौक महेंद्र चौक रेलवे गुमटी इमादपुर बारसोई जंक्शन और जन अखियां गुमटी मोलनापुर रंगा मटिया हॉट विशेष अभियान चलाया गया थाना अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि बारसोई साइबर सैलानी ग्रुप गठित की गई है और हर गतिविधि पर रहेगी पैनी नजर सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने वालों पर भी विशेष नजर रहेगी बेवजह विवादित पोस्ट से बचे पुलिस पब्लिक के अपेक्षित समनवय से ही हम अपराधियों असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगा सकते हैं इसलिए सभी के सहयोग से ही बेहतर बारसोई थाना का परिकल्पना को साकार कर सकते हैं थाना अध्यक्ष जनता को काफी उम्मीद है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live