मिथिला हिन्दी न्यूज :-चकपहार पंचायत के वार्ड संख्या 13 एवम 14 में दर्जनों गरीबों के घरों में नून नदी की बाढ़ का पानी घुस जाने से अफरा-तफरी मच गई है। नदी के दोनों ओर बस से गरीबों के घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से जीवन यापन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पानी पीने का सहारा एक मात्र चापाकल भी पानी में डूब जाने से पेयजल के लिए भी बड़ी दिक्कत हो रही है। विदित हो कि नून नदी में आई बाढ़ के कारण चकपहार पंचायत में बढ़े हुए भारी जल स्तर के कारण बांध से रिसाव शुरू हो जाने के कारण अफरा तफरी मच गई है। चकपहार पंचायत के वार्ड संख्या तेरह एवं चौदह नून नदी के बांध में हो रहे रिसाब से लोगों में बाढ़ के कारण विस्थापित होने का भय समा गया है। वीआईपी पार्टी के जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, भाजपा जिला कार्यसमिति आईटी सेल के दीपक कुमार देव, छात्र युवा राजद के रोशन कुमार यादव, गोपाल कुमार मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण कुमार राय आदि ने विभागीय अधिकारियों, बीडीओ,सीओ से अविलंब रिसाब बंद कराते हुए प्रखंड एवं जिला प्रशासन से अतिशीघ्र सहायता की मांग की है।
Published by Amit Kumar