मोरवा/संवाददाता
हलई ओपी थाना क्षेत्र के वनवीरा पंचायत में मंगलवार को सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई है। उसकी पहचान वार्ड संख्या 9 में किराना दुकानदार मनीष कुमार के रूप में की गई है। उक्त दुकानदार सुबह अपने दुकान में उपभोक्ताओं को सामान दे रहा था। सामान देने के क्रम में किसी विषैले सांप ने काट लिया। स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से उसे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर सर्पदंश अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी लाश आने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। कतिपय ग्रामीणों के द्वारा सर्पदंश से मृत दूकान दार युवक की लाश को फिर से झाड़ फूंक के लिए कहीं अन्यत्र ले जाया गया है। स्थानीय मुखिया नारायण शर्मा ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की है। इस घटना से संपूर्ण पंचायत में मातमी सन्नाटा व्याप्त है।
Published by Amit Kumar