मोरवा/संवाददाता
मिथिला हिन्दी न्यूज :-मोरवा प्रखंड क्षेत्र के चकसिकन्दर पंचायत में एक करोड़ 27 लाख की लागत से बनने वाली पंचायत सरकार भवन का भूमि पूजन बुधवार को मुखिया शिव दयाल साहनी के द्वारा किया गया ।इस मौके पर मुखिया ने बताया कि पंचायत के लोगों को किसी भी काम के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा और लोगों को एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं मिलेगी। इस मौके पर मुखिया ने लोगों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। मौके पर मौजूद पंडित हरेंद्र झा के द्वारा किए जा रहे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सारे अनुष्ठान संपन्न कराए गए। मौके पर सरपंच शिवनाथ राय ,पंचायत सचिव गौरी शंकर सिंह,, रामचंद्र राय, राजदेव राय, गणेश साहनी, राम किशोर राय, चंद्रकेश राय, रणजीत राय, वीरेंद्र राय, कृष्ण देव राय, राम रतन सिंह ,रामचंद्र राय, रामबली साहनी, जगदीप साहनी ,नेता लाल सहनी ,सुरेश ठाकुर ,संजय सिंह, श्री कृष्ण सिंह ,मोहम्मद तय्यब, जितेंद्र राय समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Published by Amit Kumar