मिथिला हिन्दी न्यूज :-नून नदी में आई बाढ़ के कारण, ऐतिहासिक इन्द्र वाड़ा पंचायत का राजकीय मेला स्थल बाढ़ के पानी में डूब गया है। बाढ़ का पानी वस्ते वस्ते कई फीट ऊंचे पीपल की जड़ में अवस्थित महान लोकनायक बाबा केवल महाराज की समाधि स्थली तक पहुंच चुका है। बाबा केवल महाराज की समाधि स्थली तक बाढ़ के पानी के पहुंच जाने से श्रद्धालुओं को पूजा करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। राजकीय मेला स्थल का धर्मशाला भवन के जलमग्न होने से श्रद्धालुओं के रहने में भी कठिनाई होने लगी है। यदि बाढ़ के पानी का यही हाल रहा तो राजकीय मेला स्थल जाने वाली सड़क पर भी यातायात अवरुद्ध होने की संभावना प्रबल हो उठी है। पंचायत के मुखिया कुमारी बंदना समाजसेवी संजय कुमार राय एवं बाबा केवल महाराज पूजा समिति के सदस्यों ने प्रखंड एवं जिला प्रशासन से यहां नाव की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है।
Published by Amit Kumar