मिथिला हिन्दी न्यूज मधुबनी - जिले के खुटौना प्रखंड के ललमनियां थाना क्षेत्र के बीते दिनों ललमनियां पुलिस द्वारा पकड़े गए हथियार एवं अन्य घातक हथियारों के साथ एक साथ 12 अपराधियों के पकड़े जाने एवं जेल भेजने से पूर्व सभी को कोरोना की जांच करवाई गई थी जिसमे एक अपराधी को पॉजिटिव रिपोर्ट आने से ललमनियां थाने की सभी पुलिसकर्मियों में दहशत का माहौल है। बता दे की थाने के दो चौकीदार को उक्त संक्रमित अपराधी से संपर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव आया और उसने से एक चौकीदार के घर के सदस्य के लोगो के संपर्क ने आने से परिवार के उसके अलावा पांच सदस्य को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी प्राप्त हुई है। बीते दिनों खुटौना प्रखंड के दो कर्मी एक सीएचसी कर्मी व्यपारी ट्ठा मजदूरों में लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलने से लोगो में दहशत व्याप्त है। मिली जानकारी के मुताबिक खुटौना सीएचसी में मार्च से लेकर 2 अगस्त तक कुल 439 व्यक्तियो की ब्लड सैंपल लिया गया था। जिसमे 63 लोग कोरोना पॉजिटिव मिला है। स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष झा द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक अब यह भी रैपिड एंटाइजिंन टेस्ट - 19 किट से जांच प्रारंभ कर दी गई है। जिससे जांच कर्मियों को जांच करने में आसानी हो रही है। और मात्र 30 मिनट के अंदर परिणाम दे दिया जाता है।