आलोक वर्मा / अनुराधा भारती
नवादा : नवादा जिले के अंतर्गत अकबरपुर में घरेलू कलह के कारण एक नवविवाहिता को जान देनी पड़ी । जिसकी ससुराल वालों ने हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है । मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र के राजहत गांव की है, परिजनों ने बताया मोहम्मद कलाम अंसारी के पुत्र शेरू अंसारी उर्फ रुस्तम की पत्नी आसियाना खातून उर्फ खुशबू शुक्रवार की रात खाना खाकर कमरे में सोने के चली गई थी । सुबह जब कमरे में परिवार वालों ने देखा कि खुशबू अपने बिस्तर पर मृत पड़ा हुआ था ।घटना को लेकर अगल-बगल लोगों को जानकारी दी गई ।खुशबू गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की जानकारी किसी ने खुशबू के मायके में फोन कर दिया ।वहां से अकबरपुर थाना को फोन कर घटना की जानकारी दिया गया।वहीं पर मायके वालों ने भी अपने परिवार के साथ राजहत गांव पहुंची और अपनी बच्ची को मरा पड़ा पाया, लेकिन जिस तरह से उन्हें जानकारी दी जा रही थी ।आत्महत्या कर लिया है वैसा देखने के बाद प्रतीत नहीं हो रहा था। लड़की के पिता एवं उनके सगे संबंधी का कहना है कि अगर हमारी बच्ची गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेती तो वह या तो पंखे से झूल रही होती या छत के हुक से लटका पड़ा हुआ होता लेकिन ऐसा नहीं लग रहा है । इससे साबित होता है कि कहीं ना कहीं हमारी बच्ची को हत्या कर आत्महत्या की साजिश रचा जा रहा है। यह बातें लड़की के पिता मोहम्मद नसीम अंसारी ने कहा ।
जानकारी के अनुसार सिरदला सिरदला थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के निवासी मोहम्मद नसीम अंसारी अपनी पुत्री आसियाना खातून उर्फ खुशबू का शादी डेढ़ वर्ष पहले मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ राजहत निवासी मोहम्मद अब्दुल कलाम अंसारी के पुत्र शेरू अंसारी पूर्व रुस्तम के साथ किया गया था। लेकिन ससुराल वालों के साथ खुशबू का मधुर संबंध नहीं था। आए दिन किसी न किसी बात को लेकर ससुराल वाले के साथ झगड़ा झंझट होते रहता था। जबकि खुशबू का शौहर रुस्तम कमाने खाने के लिए हैदराबाद में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है ।घटना के वक्त वह हैदराबाद में ही है।