ब्यूरोचीफ आलोक वर्मा / अनुराधा भारती
नवादा जिले के अंतर्गत हिसुआ थाना क्षेत्र में एकबार फिर चोरों ने दो दुकानों में चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दी है । बताते चलें कि जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र स्थित तुंगी बाजार में शुक्रवार की रात दो दुकानों में सेंधमारी कर लाखों की संपति उड़ाकर पुलिस को होश उड़ा दिया है। बताया जाता है कि जहां एक मोबाइल दुकान की दीवार तोड़कर मोबाईल, नगदी व अन्य सामान समेत लाखों की चोरी कर लिया गया है वहीं बगल के एक कपड़ा दुकान की छप्पर तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जहां लगभग तीन लाख पचास हजार रुपये की मोबाईल पंखा एवं अन्य सामान चोरी कर लिए। दुकान संचालक ने चोरी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई है।
तुंगी निवासी दीपू कुमार ने हिसुआ थाने लिखित आवेदन देकर चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है । उन्होंने बताया कि एनएच 82 स्थित गया -हिसुआ पथ तुंगी बाजार स्थित उनकी एस एन मोबाइल दुकान में शुक्रवार की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है ।शनिवार को जब सुबह आठ बजे हम दुकान पहुंचा तो देखा दुकान की दीवार टूटी हुई थी और दुकान का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। किसी अज्ञात चोर ने दुकान में घुसकर वहां रखे मोबाइल फोन, ब्लू टूथ, ईयर फोन ,पंखा व अन्य सामान की चोरी कर ली। वहीं उसके बगल में छप्पर को तोड़ कर एक कपड़े दुकान की भी कीमती कपड़े व नगदी का सफाया कर दिया है । कपड़ा दुकानदार सोनू कुमार ने बताया कि हमारे दुकान से 5 लगभग हजार की संपति की चोरी हुई है । सूचना मिलते हिसुआ थाना से एसआई ललन कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई किया एवं इस मामले की जांच की बात कही। बता दें कि नवादा में लगातार चोरी की घटना घट रही है बावजूद प्रशासन इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है ।