मिथिला हिन्दी न्यूज : अभी अभी खगड़िया से बड़ी ख़बर आ रही मंगलवार की रात बड़ी नौका दुर्घटना हुई। बाढ़ में उफनती बूढ़ी गंडक में करीब 20 लोगों के साथ एक नाव डूब गई। जनकारी के अनुसार दुर्घटना खगड़िया और मानसी के बीच पांच किलोमीटर घाट पर तब हुई, अचानक बीच नदी में नाव को तेज आंधी की चपेट में आ गई। देर रात तक घाट पर अफरा-तफरी मचा हुआ है। वहां के लोग अपनों को खोज रहे हैं। अभी तक चार लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। जबकि, आधा दर्जन से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं।घटना स्थल पर राज्य आपदा प्रबंधन दल की टीम पहुंच चुकी है, लेकिन अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान में परेशानी हो रही है। खगड़िया के डीएम आलोक रंजन घोष ने हादसे में चार लोगों के मरने की सूचना मिली है, जिसकी पुष्टि की जा रही है। बचाव कार्य जारी हैं।मिली जानकारी के अनुसार नदी में पानी बढ़ने व यातायात का साधन नहीं रहने के कारण बूढ़ी गंडक के पार बसे एकनियां दियारा, सोसायटी टोला, सोनवर्षा आदि गांवों के सैकड़ों लोग रोज नाव से ही हाट-बाजार आते-जाते हैं। वहीं मानसी व खगड़िया बाजार से 20 लोग नाव से नदी पार अपने गांव जा रहे थे कि बीच नदी में तेज आंधी आई और नाव डूब गई। दुर्घटना में देखते-देखते सभी लाेग तेज धार में लापता हो गए। नाम के अधिकांश सवार महिलाएं व बच्चे थे। चार शव निकाले जा चुके हैं। जबकि, आधा दर्जन से अधिक लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।