मिथिला हिंदी न्यूज (पटोरी/समस्तीपुर) मुख्यमंत्री के सात निश्चिय योजना के तहत पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत राज चकसाहो के वार्ड नम्बर 2 में नल जल योजना का उद्घाटन स्थानीय मुखिया संगीता कुमारी व वार्ड सदस्य श्री महेश पासवान व वार्ड सचिव श्री बिपिन कुमार के कर कमलों द्वारा किया गया । इस योजना के माध्यम से हर घर-घर पानी का सुविधा दिया जायेगा
ग्रामीणों में काफी खुशी है। स्थानीय मुखिया जी एक साथ कई वार्डो के नल जल योजना का उद्घाटन किया । पिछले कई महीनों से सरकार जल जीवन हरियाली जैसे योजना पर जनता का ध्यान केंद्रित किया है ।
सरकार का ये योजना बिहार के सभी जिलों में में आरम्भ है कई जिलों में इस योजना पर काम पूरी कर ली लगी है और कई जिलों में करोना महामारी जैसी बीमारी के कारण काम काफी धीमी रफ्तार से चल रही है।