मोरवा प्रखंड के चकसिकंदर पंचायत निवासी समस्तीपुर जिले के वरिष्ठ राजद नेता संतोष कुमार यादव ने वैशाली जिले के गोरौल थाना अंतर्गत एक भटके हुए मानसिक रूप से विकलांग बृद्ध को कई दिनों तक अपने घर पर सुरक्षित रखने के बाद रविवार को परिजनों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया।भटके हुए मानसिक रूप से विकलांग राजकुमार दास नाम के व्यक्ति को अपने यहां रखने के बाद राजद नेता ने अपना मोबाइल नंबर देकर सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल किया था।सोशल मीडिया के द्वारा भटके हुए मानसिक रूप से विकलांग वृद्ध के परिजनों को इसकी जानकारी मिली। रविवार को चकसिकंदर पहुंचकर वृद्ध के पुत्र एवं भतीजा ने अपने पिता एवं चाचा को प्राप्त करने के बाद खुशी की लहर दौड़ गई।
Published by Amit Kumar