मोरवा/संवाददाता
मोरवा प्रखंड के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमृतपुर चंदौली निवासी राजेश्वर पासवान की एक लाख रुपए कीमत वाली बहुत अच्छे नस्ल की दो भैंसों की चोरी कर ली गई है। उक्त पशुपालक किसान की कीमती भैंस बुधवार को आम के बगीचे में चर रही थी। चोरों ने पिकअप वाहन पर चुपके से भैंसों को लादकर चोरी कर भाग गए। पीड़ित किसान द्वारा इसकी सूचना ताजपुर पुलिस को दी गई है। विदित हो के पन्द्रह दिन पूर्व एक किसान के लाखों कीमत वाली गायों की चोरी हो जाने, एवं हरपुर भिंडी में कई पशुपालक किसानों के दर्जनों बकरों एवं बकरियों की चोरी हो जाने से संपूर्ण क्षेत्र के पशुपालक किसानों में मवेशी चोरों का भय एवं आतंक व्याप्त हो गया है।
Published by Amit Kumar