अनूप नारायण सिंह
मिथिला हिन्दी न्यूज :-छपरा जिला व महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला तरैया विधानसभा क्षेत्र उम्मीदवारों के भीड़ के कारण चुनाव के पहले ही रोचक रण क्षेत्र बनता जा रहा है. अभी तक दर्जन भर से ज्यादा प्रत्याशियों का क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान प्रारंभ हो चुका है इसी कड़ी में मसरख थाना अंतर्गत चरिहारा गांव निवासी युवा व्यवसायी व समाजसेवी संजय कुमार सिंह ने भी तरैया से ताल ठोकने की घोषणा कर दिग्गजों को सकते में डाल दिया है.संजय कुमार सिंह ने बताया कि वे मुद्दा आधारित राजनीति करने आए हैं उन्हें लगता है कि तरैया सारण प्रमंडल का सबसे प्रयोगात्मक सीट हो सकता है इस कारण से वहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं उनके पास विजन है वह चाहते हैं कि पलायन रुके प्रत्येक गांव में पलायन के कारण अधिकांश घरों में ताले बंद है लोग अपने प्रदेश से दूर हो चुके हैं पलायन रोजगार शिक्षा स्वास्थ्य जैसी बुनियादी मुद्दों को लेकर वे जनता के पास जाएंगे बाढ़ व सुखाड़ के स्थाई निदान की बातें करते हैं उनका कहना है कि बिहार में बाढ़ आती नहीं लाई जाती है इसका भी अपना अर्थ तंत्र है जिन इलाकों में 100 साल में बाढ़ नही आई है वहां इस बार बाढ़ आई है कोरोना के कारण पहले से ही बदहाली है रोजी रोजगार का अभाव है सरकार चाहे किसी भी पार्टी किसी भी दल की रहे विकास पर कोई बात नहीं करना चाहता है. उन्होंने कहा कि उन्हें किस बात का फर्क नहीं पड़ता कि कौन किस मुद्दे कुलर रहा है किस पार्टी का है किस जाति का है वह सिर्फ और सिर्फ विकास की बात करने आए हैं लोगों से मिल रहे हैं लोगों में नई तरह की ऊर्जा का संचार कर रहे हैं उन्हें विश्वास है कि तरैया कि जनता उन्हें इस बार विधानसभा भेजेगी वे जनता से किए गए अपने वादों को पूरा करेंगे।