बदलाव ही प्रकृति का नियम है और व्यवस्था में परिवर्तन बहुत जरूरी है आजकल मोरवा विधानसभा क्षेत्र में ऐसी परिवर्तन की मांग बढ़ती जा रही है आज इसी बदलाव के तहत मोरवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सारंगपुर पूर्वी पंचायत में विशाल बैठक का आयोजन ओमप्रकाश शाह की अध्यक्षता में सारंगपुर उच्च विद्यालय के प्रागण में सम्पन्न हुआ। बैठक की सुरुआत होते ही एक जोरदार मांग उठी की मोरवा विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन चाहिए और जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता सह मोरवा में पार्टी के कर्णधार जयकृष्ण राय के नेतृत्व में हम चुनाव लड़ेंगे और उनके नेतृत्व में जो विकास का सपना देखा है पूरा करेंगे ।बैठक में चर्चा करते हुए सुधीर राय ने कहा इस बार आरपार की लड़ाई है पार्टी को टिकट देना ही होगा अगर इस बार भी जनता को ठगने का काम करेगी तो हम निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे और जनता के सपने को साकार करेंगे। बैठक में नवलकिशोर राय, जागदेव राय,उमाकांत राय, देवकांत पटेल,अनिल चौधरी राकेश कुमार राय, सीताराम राय,धनिकलाल राम,पंकज कुमार राय,संजय झा,हीरानन्द राय,वीरेंद्र राय,रामबाबू ठाकुर ,अमन कुमार राय,पवन राय,चंद्रभूषण राय,उपेंद्र राय,संतोष कुमार राय, विनोदानंद राय,हरिकांत राय,सुजीत कुमार राय,संदीप कुमार सहित समस्त सारंगपुर ग्रामवासी उपस्थित थे ।