नावकोठी:
अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के मनोहर बेला के उपलक्ष्य में समसा पंचायत के वार्ड न.13 कुआं के पास भव्य रूप से संकट मोचन हनुमानजी का मूर्ति का स्थापना कर प्राण प्रतिस्ठा सम्पन्न हुई मौके पर हवन भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में हवन का आयोजन कर हनुमान जी की स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके बाद उपस्थित भक्तजनों में प्रसाद वितरित किया गया।
मंदिर के प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अजित कुमार कुशवाहा ने कहा कि हनुमान जी के बारे में तुलसीदास लिखते हैं, 'संकट कटे मिटे सब पीरा,जो सुमिरै हनुमत बल बीरा'। यानी हनुमान जी में हर तरह के कष्ट को दूर करने की क्षमता है। पंडित सुरेश पाठक ने सुंदर कांड का पाठ किया। इस मौके पर बजरंग दल के प्रखंड संयोजक गगन कुमार,बबलू कुमार, भाजपा मंडल महामंत्री मनीष पाठक, इंद्रदेव महतो,शिवदानी महतो,ललित पाठक,रामहित महतो,रामकुमार महतो,सहित अन्य गणमान्य लोगों ने बजरंगबली की आराधना किया! सभी ने सोसल दूरी का ख्याल रखा!
Published by Amit Kumar