ब्यूरोचीफ आलोक वर्मा / अनुराधा भारती
नवादा : बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ शाखा, नवादा संवद्ध ऐक्टू के बैनर तले अध्यक्ष काॅ. अरविंद दास की अध्यक्षता में सफाई कर्मियों की बैठक रेलवे परिसर में की गई। बैठक में लिए गए निर्णय क्रमशः सभी सफाई कर्मियो को सरकारी कर्मी का दर्जा देने ,दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को स्थाई करने , सफाई कर्मियो को ठेका पर भेजने का विरोध करने , ठेका , मानदेय संविदा पर बहाल कर्मियो को 6,7वाॅ. वेतन लागु करने , कोरोना काल में पटना के तर्ज पर विशेष वेतन देने , सेनिटाइजर, मास्क, व प्रत्येक माह वेतन देने की गारंटी करने , पीपीइ कीट देने आदि मांगों पर गंभीरता से विचार किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष काॅ. अरविंद दास व सचिव कंहैया डोम ने कहा कि सफाई कर्मियो को ठेका पर भेजने पर तीखा विरोध किया जाएगा ।
*सफाई कर्मियो को मिले सरकारी कर्मी का दर्जा*
पिछले तीन माह से वेतन नही मिलने के कारण कर्मियों के सामने भूखमरी की समस्या खङी हो गई है । लेकिन नगर परिषद प्रशासन इस पर संज्ञान लेने में आना कानी करना मजदूर विरोधी चेहरा है। बैठक को महासंघ के जिला प्रभारी काॅ. भोलाराम ने कहा कि कोरोना महामारी में सफाई कर्मियो को संक्रमण का पुरा खतरा है । जान जोखिम में डालकर शहर की सफाई करते है । लेकिन नगर परिषद के तरफ से सुरक्षा कीट उपलब्ध नही कराया गया है । न ही कोरोना कल में जो सरकार फ्रंटलाइन कार्यकर्ता कह कर जरूर नवाजती है । परंतु 50 लाख बीमा विशेष वेतन के वजाय ठेका पर भेजने की नापाक साजिश भी चल रही है । जिससे नगर परिषद की राशि ठेकेदारों , नगर परिषद अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी के बीच बंदरबांट कर ना चाहते है । इस मंशा को सफाई कर्मी आम जनता के बीच ले जाएगी । षंडयंत्र को बेनकाब करने की काम करेगी । 1 सितंबर से नगर निकायों को ठेका करने की नगर विकास एवं आवास विभाग के फैसले के खिलाफ बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ एवः आॅल इंडिया युनियन वर्कर फेडरेशन से जुङे कर्मी अनिश्चितकालीन हङताल पर चले जाएगे। जिसका पुरा जवाबदेह नगर विकास एवं आवास विभाग होगा । मौके पर रामभजु दास ,ब्रह्मदेव दास मुकद्दर डोम , मुकेश डोम ,कुंदन डोम , मिथिलेश दास ,शिवबालक दास , सन्नी डोम, राजा डोम , अनिता डोमिन ,मुंद्रिका दास , समेत सभी कर्मी शामिल थे।