अपराध के खबरें

कटिहार जिले के बारसोई में डीएसपी का स्वागत निवर्तमान को दी विदाई

 
जगन्नाथ दास की रिपोर्ट। 


मिथिला हिन्दी न्यूज बारसोई - कटिहार आस से डीएसपी पंकज कुमार के स्तांतरण तथा नए डीएसपी प्रेमनाथ राम के आने पर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, तेजतर्रार एसपी विकास कुमार संबोधित करते हुए कहा कि डीएसपी के रूप में पदस्थापित पंकज कुमार ने धैर्य एवं लगन के साथ अपना दायित्व निभाया है जिससे सभी पुलिस अधिकारियों को सीख लेनी चाहिए उन्होंने उनके कार्यों की सराहना की अपने कर्तव्य को बखूबी निभाया एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए क्षेत्र में भी उन्होंने कमान संभाल रखा वही समय में कई लंबित मामले का निपटारा हुआ है साथ ही पुलिस एवं जनता के बीच शांति सद्भाव धैर्य और सहयोग इनको मिला है, उन्होंने उज्जवल भविष्य शुभकामनाएं दी इसी तरह अपने दायित्व का निर्वहन करते रहे, एसपी श्री कुमार ने नव पदस्थापित डीएसपी का स्वागत किया, निवर्तमान डीएसपी पंकज कुमार ने कहा कि मुझे बारसोई में इतने दिनों के कार्यकाल में बारसोई वासियों से जो प्यार और स्नेह मिला है नए डीएसपी प्रेमनाथ राम ने कहा कि वे भी अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए बारसोई की जनता के विश्वास एवं प्रेम को जीतने का प्रयास करेंगे, साथ ही मोहर्रम को लेकर शांति सद्भाव से मनाने की अपील की धैर्य रखें और प्रशासन का सहयोग करें उन्होंने बारसोई अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया है और कहा है कि लापरवाही एवं कोताही हम बर्दाश्त नहीं करेंगे डीएसपी से जनता को काफी उम्मीद है वही बारसोई थाना अध्यक्ष रामविलास सिंह ने अपने थाना क्षेत्र के चौकीदारों और पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाल साथी रात्रि गश्त तेज कर दी गई है और कहा कि मोहर्रम शांति और सद्भाव से मनाएं इस अवसर इंस्पेक्टर अरुण कुमार, , आबादपुर थाना अध्यक्ष संजय कुमार, कचना ओपी अध्यक्ष जावेद अहमद, एसआई प्रभाकर सिंह चौकीदार फूलन राय शंकर राय आदि पुलिसकर्मी सहित अधिकारी उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live