अपराध के खबरें

नवादा में दिल दहला देने वाली खबर आहार में डूबा दो बच्चे ,एक बच्चे की मौत



आलोक वर्मा / अनुराधा भारती
नवादा : नवादा जिले के अंतर्गत हिसुआ गुरुवार की शाम हिसुआ थानाक्षेत्र के अनारपुर ग्राम में नहाने के क्रम में एक बालक की डूबने मौत हो गया । बताया जाता है कि अनारपुर ग्राम निवासी सुरेश चौधरी  के पुत्र 11 वर्षीय पुत्र विकास कुमार अपने एक साथी बुन्दी चौधरी के नाती  राज कुमार नहाने के लिए गांव के आहार में सुबह गया । गहरे पानी में चले जाने के कारण दोनों डूबने लगा । राजकुमार ने विकास के ऊपर आकर चिल्लाने लगा जिसे स्थानीय लोगों ने डूबने से बचाकर निकाल लिया । इसी क्रम में विकास मिट्टी के अंदर गहरे पानी में फंस गया । बालक राजकुमार ने यह नहीं बताया कि विकास कुमार भी साथ में नहाने गया और वह पानी के अंदर रह गया । अन्य लोगों को भी नहीं पता था कि एक और लड़का पानी के अंदर है । डुबने से बचा लड़का चुपचाप घर चला गया। शाम को जब विकास कोई अटा- पता नहीं चला तो सबलोग खोजबीन करने लगे । तब बताया गया कि वह आहार में ही डूब गया जिसे पानी के अंदर काफी खोजबीन के बाद पानी से बाहर निकाला तबतक बच्चे की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने देर शाम बालक को दफन कर दिया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live