मिथिला हिन्दी न्यूज़ (दलसिंहसराय/समस्तीपुर) - आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज सोमवार को दलसिंहसराय के निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमण्डलाधिकारी ज्ञानेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में दलसिंहसराय प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में उजियारपुर एवं विभूतिपुर विधानसभा के सभी सेक्टर पदाधिकारीयों की बैठक हुई। इस बैठक में अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दोनों विधानसभा के सभी सेक्टर पदाधिकारियों को अहम दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अपने अपने बूथों का भौतिक सत्यापन, मार्ग तालिका व नज़री नक्शा बनाने के साथ साथ मतदान केंद्रों पर रैंप, पेयजल, रोशनी, एवं शौचालय की उपलब्धता का सत्यापन करते हुए इसकी जानकारी उपलब्ध करायी जाय। इसके अलावा उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि वैसे मतदाताओं की भी पहचान की जानी चाहिए जिन्हें डर व प्रलोभन देकर प्रभावित करने की संभावना हो वैसे मतदाताओं से उनका मोबाईल नम्बर भी लिया जाय ताकि ज़रूरत पड़ने पर उनसे संपर्क स्थापित किया जा सकता है। इस बैठक में उजियारपुर व विभूतिपुर के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी, दलसिंहसराय के प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित सभी सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित थे।